IBC24 Republic Day Celebration | Photo Credit: IBC24
रायपुर: IBC24 Republic Day Celebration मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 Mediaplex में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर IBC24 के डायरेक्टर दिनेश गोयल ने तिरंगा फहराया। इस दौरान COO विवेक पारख, एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल, मैनिजिंग एडिटर परमेंद्र मोहन और विश्वेष ठाकरे समेत सभी विभागों के प्रमुख और सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
IBC24 Republic Day Celebration ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर डायरेक्टर दिनेश गोयल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं एडिटर एंड चीफ रवि कांत मित्तल ने आने वाले समय में AI का अपने काम में कैसा उपयोग कर सकते है, इसकी जानकारी दी। खास बात यह रही कि इस समारोह में कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए।