लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) की जीत ‘सूजन’ की तरह जो जल्दी ही खत्म हो जाएगी : शिंदे

लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) की जीत 'सूजन' की तरह जो जल्दी ही खत्म हो जाएगी : शिंदे

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 10:29 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 19 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में राज्य में शिवसेना (यूबीटी) की जीत को क्षणिक करार देते हुए इसे ‘एक सूजन’ बताया जो समय के साथ खत्म हो जाएगी।

शिंदे ने बुधवार को शिवसेना के 58वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस के वोट बैंक के कारण लोकसभा सीटें जीतीं, लेकिन उनकी चुनावी सफलता अल्पकालिक है।

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) को महाराष्ट्र में नौ लोकसभा सीट पर जीत मिली है जबकि शिंदे नीत शिवसेना सात निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुई।

उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) की चुनावी जीत को ‘सूजन’ बताया और कहा ‘यह जल्दी आती है और जल्दी ही चली भी जाती है। आने वाले चुनावों में यह खत्म हो जाएगी।’

शिंदे ने कल्याण, ठाणे और छत्रपति संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्रों जैसे अपने गढ़ों में शिवसेना की जीत की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे राज्य में पार्टी की मजबूत उपस्थिति और समर्थन को दर्शाते हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी स्थायी प्रासंगिकता पर जोर देते हुए शिंदे ने कहा कि वह और चुनाव जीतेंगे। वह अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘शिंदे की प्रासंगिकता अभी खत्म नहीं हुई है… मैं आने वाले दिनों में और चुनाव जीतूंगा।’

शिंदे की पार्टी ने 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा।

शिंदे ने कहा, ‘मैं लोकसभा चुनावों में मतदाताओं द्वारा दिखाए गए विश्वास की रक्षा करूंगा।’

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की विरासत का जिक्र करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना के निरंतर प्रभाव के सबूत के रूप में लोकसभा चुनाव परिणामों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि उनके गुट ने अविभाजित शिवसेना के मूल 19 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी में से 14.50 प्रतिशत वोट बरकरार रखा जबकि शेष वोट ठाकरे के खेमे में गए।

भाषा अविनाश माधव

माधव