सिद्दीकी हत्याकांड: मकोका अदालत ने 13 आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

सिद्दीकी हत्याकांड: मकोका अदालत ने 13 आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

सिद्दीकी हत्याकांड: मकोका अदालत ने 13 आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Modified Date: December 9, 2024 / 05:19 pm IST
Published Date: December 9, 2024 5:19 pm IST

मुंबई नौ दिसंबर (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस बहुचर्चित मामले की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा ने 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या के सिलसिले में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम सहित अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 30 नवंबर को सभी 26 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के कड़े प्रावधान लागू किये।

 ⁠

मकोका अदालत में 26 आरोपियों में से 13 को पेश किया गया, जहां से उन्हें 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने उनकी हिरासत की मांग करते हुए कहा कि अपराध से संबंधित वित्तीय पहलुओं की जांच की जरूरत है।

गिरफ्तार किये गये बाकी आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं।

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और एक अन्य व्यक्ति शुभम लोनकर को इस मामले में वांछित आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में