अजित पवार के आने से खुश नहीं हैं शिंदे गुट के कुछ नेता! बोले- आज भी हम NCP के खिलाफ

अजित पवार के आने से खुश नहीं हैं शिंदे गुट के कुछ नेता! बोले- आज भी हम NCP के खिलाफ

Shinde group are not happy with Ajit's arrival

Modified Date: July 5, 2023 / 01:53 pm IST
Published Date: July 5, 2023 1:52 pm IST

Shinde group are not happy with Ajit’s arrival : मुंबई। अजित पवार ने 2 जुलाई को चाचा शरद पवार से बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद शरद पवार एक्शन में आ गए, उन्होंने अजित के साथ बगावत करने वाले तमाम नेताओं को एनसीपी से बाहर कर दिया, शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने स्पीकर से अजित पवार और 8 मंत्रियों को अयोग्य घोषित करने की मांग की।

read more:  NCP किसकी? अजित और शरद पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन, दोनों पक्षों के विधायक और समर्थकों का जमावड़ा शुरू 

वहीं अजित पवार के सरकार में शामिल होने से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के नेता भी नाराज है। इस मामले में संजय शिरसाट कहते हैं, “राजनीति में जब हमारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह हमारे साथ आना चाहता है, तो हमें उन्हें शामिल करना पड़ता है और भाजपा ने यही किया। एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद, हमारे समूह के लोग नाराज थे क्योंकि उनमें से कुछ हमारे नेताओं को उनका वांछित पद नहीं मिलेगा। यह सच नहीं है कि हमारे सभी नेता एनसीपी के हमारे साथ आने से खुश हैं। हमने सीएम और डिप्टी सीएम को सूचित कर दिया है और उन्हें इस मुद्दे को हल करना होगा… हम हमेशा एनसीपी के खिलाफ थे और आज भी हैं हम शरद पवार के खिलाफ हैं। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सीएम के रूप में इस्तेमाल किया था। जब उद्धव सीएम थे तो एनसीपी (शरद पवार) सरकार चलाते थे… एकनाथ शिंदे अब कार्रवाई का फैसला करेंगे।’

 ⁠

read more: UGC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी होगी अब ये योग्यता, Ph.D की अनिवार्यता खत्म, UGC ने जारी किया नोटिस 

बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं। अजित पवार के साथ 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। अजित पवार गुट का दावा है कि उनके पास एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन है, हालांकि, बताया जा रहा है कि अजित के पास अभी 24 विधायकों का समर्थन है। जबकि शरद पवार के समर्थन में 14 विधायक हैं, जबकि 15 विधायक ऐसे हैं, जो अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। यानी किसी भी गुट में जाने का फैसला नहीं किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com