सुबह बेटी से बात की, अब उसके और परिवार के दो अन्य सदस्यों के बारे में कुछ पता नहीं : परिजन

सुबह बेटी से बात की, अब उसके और परिवार के दो अन्य सदस्यों के बारे में कुछ पता नहीं : परिजन

सुबह बेटी से बात की, अब उसके और परिवार के दो अन्य सदस्यों के बारे में कुछ पता नहीं : परिजन
Modified Date: June 12, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: June 12, 2025 9:04 pm IST

नागपुर, 12 जून (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में हुई दुर्घटना के बाद बृहस्पतिवार को नागपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी, बेटी का डेढ़ साल का बेटा और बेटी की सास लंदन जाने वाली उस उड़ान में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए मनीष कामदार ने कहा कि उन्होंने सुबह अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी यशा मोधा से बात की थी, लेकिन विमान दुर्घटना के बाद अब उन्हें उसकी और उसके परिवार के सदस्यों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 242 यात्री सवार थे।

 ⁠

कामदार ने बताया कि उनकी बेटी यशा के अलावा, यशा का डेढ़ साल का बेटा रुद्र और उसकी सास उस विमान में सवार थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज सुबह करीब नौ बजे अपनी बेटी से बात की। लेकिन अब मुझे और मेरे परिवार को यात्रियों की स्थिति के बारे में कुछ भी पता नहीं है।’’

कामदार ने कहा कि अब तक एअर इंडिया और सरकार में से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया।

उन्होंने ने कहा, ‘‘मैं सड़क मार्ग से अहमदाबाद जा रहा हूं। मेरे दामाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। वहां मौजूद लोगों से कहा जा रहा है कि उन्हें (गुजरात के) मुख्यमंत्री के अस्पताल का दौरा करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा।’’

कामदार के अनुसार, उनकी बेटी के ससुर ब्रिटेन में रहते थे, जिनका एक महीने पहले अहमदाबाद में निधन हो गया था और परिवार 22 जून को वहां होने वाली उनकी शोक सभा में शामिल होने जा रहा था।

एअर इंडिया के अनुसार, 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई थे जबकि अन्य 12 में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य थे।

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अहमदाबाद सिविल अस्पताल और बी.जे. मेडिकल कॉलेज में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) के दुर्घटनाग्रस्त होने के काफी समय बाद भी मरने वालों की कोई आधिकारिक गिनती नहीं की जा सकी है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में