इस्पात कारखाना बॉयलर विस्फोट: मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

इस्पात कारखाना बॉयलर विस्फोट: मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

इस्पात कारखाना बॉयलर विस्फोट: मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई
Modified Date: August 28, 2024 / 09:43 pm IST
Published Date: August 28, 2024 9:43 pm IST

जालना, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के जालना शहर में पिछले सप्ताह हुए इस्पात कारखाना बॉयलर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर पांच हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती तीन श्रमिकों की मौत हो गई।

जालना के एमआईडीसी क्षेत्र में गज केसरी स्टील फैक्टरी में शनिवार को हुए विस्फोट में 22 श्रमिक घायल हो गए थे जिनमें से सात की हालत गंभीर थी।

 ⁠

घायलों को छत्रपति संभाजीनगर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि ओडिशा के पिंटू जेना (40), मध्यप्रदेश के बैतूल के रामदया धुरवु (22) और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रंजीत प्रजापति (28) की बुधवार को मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।

इससे पहले, दो अन्य श्रमिकों कृष्ण यादव और रमेश भातुराम की मौत हो गई थी।

श्रमिकों के संगठन के एक नेता ने बुधवार को कारखाने के मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की और आरोप लगाया कि उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा की अनदेखी की।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में