भगवान की कृपा से ठीक से भोजन कर रही हूं और जल्द स्वस्थ हो रही हूं : सुष्मिता सेन
भगवान की कृपा से ठीक से भोजन कर रही हूं और जल्द स्वस्थ हो रही हूं : सुष्मिता सेन
(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि अब वह बेहतर हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ‘आर्या’ वेबसीरीज के तीसरे सीजन और अपनी नयी वेबसीरीज ‘ताली’ को दर्शकों के सामने लेकर आएंगी।
इस साल मार्च में दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में सेन की एंजियोप्लास्टी हुई थी।
सेन (47) ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक लाइव सत्र का आयोजन किया था, जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत की। इस दौरान एक प्रशंसक ने जब उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो सेन ने कहा कि वह ‘बेहतर’ हैं।
बातचीत के दौरान सेन ने कहा, ‘भगवान की कृपा से ठीक से भोजन कर रही हूं और जल्द स्वस्थ हो रही हूं। मैं यह कोशिश कर रही हूं कि ‘ताली’ और ‘आर्या 3′ को जल्दी से आपके सामने कैसे लाया जाए।’
पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा कि वह भी ‘आर्या’ के तीसरे संस्करण के प्रीमियर का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने जून में इस सीरीज की शूटिंग पूरी की थी।
भाषा साजन पवनेश
पवनेश

Facebook



