तनीषा भिसे मौत मामला: दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के न्यासियों के खिलाफ मामला दर्ज

तनीषा भिसे मौत मामला: दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के न्यासियों के खिलाफ मामला दर्ज

तनीषा भिसे मौत मामला: दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के न्यासियों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: January 4, 2026 / 01:21 am IST
Published Date: January 4, 2026 1:21 am IST

पुणे, तीन जनवरी (भाषा) संयुक्त धर्मार्थ आयुक्त के कार्यालय ने अप्रैल 2025 में मरीज तनीषा भिसे की मौत के मामले में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के न्यासियों के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया है।

भिसे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अमित गोरखे के निजी सचिव की पत्नी थीं। आरोप है कि दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ने 10 लाख रुपये जमा नहीं करने पर उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने एक अन्य अस्पताल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया, जहां उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद व्यापक जन आक्रोश देखने को मिला। पुणे पुलिस ने ससून जनरल अस्पताल द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर मंगेशकर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुश्रुत घैसास के खिलाफ मामला दर्ज किया। समिति ने भिसे की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था।

 ⁠

मामले की जांच कर रहे संयुक्त धर्मार्थ आयुक्त के कार्यालय ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच की थी और कथित तौर पर मरीज को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में हुई चूक के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया।

भाषा

राखी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में