महाराष्ट्र के ठाणे में फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से किशोर की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से किशोर की मौत

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 12:36 PM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 12:36 PM IST

ठाणे, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार मंजिला इमारत के एक फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे भिवंडी इलाके के खारीवली में स्थित फ्लैट में हुई, जहां एक दंपति अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते हैं।

भोईवाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे दंपति के एक नाबालिग बेटे को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा खारी पारुल

पारुल