ठाणे: हत्या के मामले में 28 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

ठाणे: हत्या के मामले में 28 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

ठाणे: हत्या के मामले में 28 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: August 5, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: August 5, 2025 8:14 pm IST

ठाणे, पाच अगस्त (भाषा) ठाणे जिले में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने के वांछित आरोपी को 28 साल बाद पड़ोसी वसई से गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वर्तमान में 50 वर्षीय आरोपी राजेंद्र रामदुलार पाल अपनी पहचान बदलकर और ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा। वह पुलिस की निगरानी से बचने के लिए मजदूरी कर रहा था, जबकि पिछले तीन दशकों से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रह रहा था।

अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया, ‘‘विशिष्ट खुफिया जानकारी, पुराने मामलों के रिकॉर्ड के विश्लेषण, गवाहों के बयान और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि पाल वसई पूर्व में है जहां से उसे चार अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

 ⁠

पाल ने कथित तौर पर पांच अक्टूबर 1997 को भायंदर (पूर्व) स्थित एक दुकान में मामूली विवाद के चलते धर्मनाथ पांडे पर बांस की छड़ी से जानलेवा हमला किया था।

उसके खिलाफ भायंदर थाने में धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा यासिर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में