पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी ठाणे के इंजीनियर ने जमानत याचिका दायर की
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी ठाणे के इंजीनियर ने जमानत याचिका दायर की
मुंबई, 25 जून (भाषा) युद्धपोतों और पनडुब्बियों के बारे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार ठाणे के एक इंजीनियर ने दायर जमानत अर्जी में कहा है कि लंबे समय तक जेल में रहने से ‘‘उसका निजी और पेशेवर जीवन प्रभावित होगा।’’
एक रक्षा प्रौद्योगिकी फर्म में काम करने वाले रवींद्र वर्मा (27) को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 28 मई को गिरफ्तार किया था।
ठाणे के कलवा इलाके का निवासी वर्मा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
हाल ही में ठाणे मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष दायर अपनी जमानत याचिका में वर्मा ने खुद को निर्दोष बताते हुए दलील दी कि आरोप गंभीर होने के बावजूद ‘‘जांच के दौरान उचित संदेह से परे सबूत के अधीन हैं।’’
जमानत याचिका में कहा गया है कि मामले में जांच काफी हद तक पूरी हो चुकी है और व्हाट्सऐप चैट एवं ऑडियो फाइल वाले उसके मोबाइल फोन सहित अन्य प्राथमिक सबूत जब्त कर लिये गए हैं, इसलिए अब उसे न्यायिक हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है।
वकील ने बताया कि अदालत वर्मा की अर्जी पर एक जुलाई को सुनवाई करेगी।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश

Facebook



