ठाणे : सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा

ठाणे : सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा

ठाणे : सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा
Modified Date: May 10, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: May 10, 2025 3:50 pm IST

ठाणे, 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक लोक अदालत ने साल 2023 में एक सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को शनिवार को 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश एसबी अग्रवाल ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) के सदस्य एसएन शाह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव ईश्वर सूर्यवंशी की उपस्थिति में दावेदारों को चेक सौंपा।

उन्होंने बताया कि यह इस साल जिले में सड़क हादसे से जुड़े मामले में दी गई सबसे बड़ी मुआवजा राशि है।

 ⁠

प्रदीप नागतिलक (44) महाराष्ट्र के डोंबिवली में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में वाहन असुंतलित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में प्रदीप और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृत व्यक्ति की पत्नी, माता-पिता और दोनों बच्चों को मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया।

भाषा

पारुल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में