Sex racket in Spa Center: थाईलैंड की लड़कियों का सेक्स रैकेट में इस्तेमाल.. स्पा में मालिश के नाम पर जारी था ये घिनौना कारोबार, चार के खिलाफ एफआईआर

Sex racket busted in spa center ठाणे में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, थाईलैंड के नागरिकों समेत नौ महिलाओं को छुड़ाया गया

Sex racket in Spa Center: थाईलैंड की लड़कियों का सेक्स रैकेट में इस्तेमाल.. स्पा में मालिश के नाम पर जारी था ये घिनौना कारोबार, चार के खिलाफ एफआईआर

Sex racket busted in spa center

Modified Date: October 9, 2024 / 06:29 pm IST
Published Date: October 9, 2024 5:45 pm IST

ठाणे: ठाणे पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त दो गिरोह का भंडाफोड़ किया और थाईलैंड की दो महिलाओं समेत नौ महिलाओं को छुड़ाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों में थाईलैंड की एक महिला समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील तरमाले ने बताया कि एक मॉल के अंदर स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिलने पर अपराध शाखा की एक टीम ने मंगलवार को उस जगह पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि देह व्यापार गिरोह को संचालित करने वाली दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Sex racket busted in spa center) की धारा 143 (मानव तस्करी) और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कपूरबावड़ी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Rohit Sharma Video: लड़की को बर्थडे विश करने रोहित शर्मा ने रोक दी कार, खुशी से झूमने लगी लड़की, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

अधिकारी ने बताया कि छुड़ाई गईं महिलाओं से सेक्स वर्कर के तौर पर काम करवाया जाता था। प्राथमिकी में स्पा मालिक सुधांशु कुमार सिंह, कर्मचारी राहुल गायकवाड़ (19), स्पा का प्रबंधन करने वाली एक महिला और 26 वर्षीय एक अन्य महिला का नाम दर्ज है। अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ और 26 वर्षीय महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में शहर की पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ की एक टीम ने बुधवार को चितलसर-मनपाडा इलाके में एक होटल पर छापा मारा और थाईलैंड की दो महिलाओं को छुड़ाया गया। (Sex racket busted in spa center) इस मामले में थाईलैंड की ही 38 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया जो कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह संचालित करती थी। वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने कहा कि इन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए एक फर्जी ग्राहक को भेजा गया था।

UPSC CSE Vacancy : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की वैकेंसी में इजाफा, IAS, IPS समेत इन पदों का नया ब्रेकअप जारी

उन्होंने बताया कि थाईलैंड की महिलाओं की संलिप्तता वाले इसी तरह के गिरोह मुंबई, लोनावाला और गोवा सहित अन्य जगहों पर संचालित होते मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि चितलसर पुलिस थाने में बीएनएस धारा 143 और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown