ठाणे (महाराष्ट्र), आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,43,233 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,950 हो गयी। जिले में अभी कुल 1,512 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,30,328 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भाषा निहारिका प्रशांत
प्रशांत