कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) ने बुधवार को कहा कि उसे इंडियन रेलवे से रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स (आरबीएमवी) की आपूर्ति और रखरखाव के लिए 273.24 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर कंपनी की सुरक्षा और सिग्नलिंग प्रणाली खंड में पहली सफलता है।
स्वीकृति पत्र (एलओए) की शर्तों के तहत, कोलकाता स्थित कंपनी आरबीएमवी के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार होगी।
अनुबंध के तहत टीआरएसएल को इंडियन रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सर्विसिंग और ब्रेकडाउन रखरखाव समर्थन भी देना होगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘यह पहला ऑर्डर टीआरएसएल के लिए महत्वपूर्ण है, जो कंपनी की एक अधिक मूल्यवान, प्रौद्योगिकी नीत और महत्वपूर्ण सुरक्षा खंड में सफल प्रवेश का संकेत देता है।’’
आरबीएमवी एक विशेष, ‘सेल्फ-प्रोपेल्ड ऑन-ट्रैक’ मशीन है जिसे रेलवे बुनियादी ढांचे की निगरानी, रखरखाव और मरम्मत के लिए डिजाइन किया गया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण