त्रिपुरा चाय उद्योग में लगातार हो रही वृद्धि: मंत्री

त्रिपुरा चाय उद्योग में लगातार हो रही वृद्धि: मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:48 PM IST

अगरतला, 17 दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा का चाय उद्योग लगातार बढ़ रहा है और रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर रहा है। राज्य की उद्योग और वाणिज्य मंत्री शांतना चकमा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में इस उद्योग का काफी विस्तार हुआ है, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में आजीविका पैदा करने में मदद मिली है।

चकमा ने खेल और युवा मामलों के मंत्री टिंकू रॉय और अगरतला नगर निगम (एएमसी) के मेयर दीपक मजूमदार के साथ मिलकर राज्य के चाय क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए यहां ‘रन फॉर टी रैली’ को हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर त्रिपुरा चाय विकास निगम लिमिटेड (टीटीडीसी) के अध्यक्ष समीर घोष ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित उद्यम वित्तवर्ष 2023-24 में 5.4 करोड़ रुपये के नुकसान को वित्त वर्ष 2024-25 में घटाकर 2.81 करोड़ रुपये पर लाने में कामयाब हुआ है।

घोष ने कहा कि त्रिपुरा की चाय स्वाद और सुगंध के मामले में अन्य किस्मों के बराबर है और आक्रामक विपणन के साथ-साथ गुणवत्ता नियंत्रण के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य गैर-चाय उत्पादक राज्यों में विपणन प्रयासों का विस्तार करने और त्रिपुरा के भीतर खपत बढ़ाने का सुझाव दिया।

घोष ने कहा कि ब्रह्मकुंड चाय प्रसंस्करण केंद्र का उन्नयन किया गया है, जबकि उत्तरी त्रिपुरा जिले के माछमारा एस्टेट में एक छोटी चाय प्रसंस्करण इकाई स्थापित की गई है।

घोष ने कहा कि टीटीडीसी ने चालू वित्त वर्ष में शून्य नुकसान का लक्ष्य रखा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण