छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक मकान से बुजुर्ग दंपति के शव बरामद किए गए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक मकान से बुजुर्ग दंपति के शव बरामद किए गए

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 09:33 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 9:33 pm IST

रायगढ़ 19 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक मकान से बुजुर्ग दंपति के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आज अपराह्न चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की पुलिस को कसेरपाड़ा इलाके में स्थित एक बंद मकान से दुर्गंध आने की शिकायत मिली जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो वहां दंपति के शव बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाल नगायच (78) और उनकी पत्नी सरस्वती नगायच (76) के रूप में हुई है।

पुलिस को आशंका है कि दंपति की मौत लगभग दो दिन पहले ही हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि गोपाल की मौत जमीन पर गिरने से हुई है तथा अल्जाइमर बीमारी से ग्रस्त उनकी पत्नी सरस्वती की मौत बीमारी के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि गोपाल सेवानिवृत्त शिक्षक थे तथा घर पर वह और उनकी पत्नी ही रहते थे। उनका एकमात्र बेटा उमाकांत कोलकाता में एक कंपनी में नौकरी करता है। उनकी दो विवाहित बेटियां हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गोपाल के पुत्र उमाकांत ने अपने मित्रों को बताया था कि दो दिन से उनके पिता फोन नहीं उठा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या या चोरी का अंदेशा नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि चक्रधरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)