लाल बाग की दान पेटी ने उगला खज़ाना, चढ़ावा जान आप भी रह जाएंगे हैरान
The donation box of Lal Bagh spews treasure, you will also be surprised to know the offering
donation box of Lal Bagh will suprise you: मुंबई :देश भर में गणेश उत्सव की धूम है। हर कोई अपनी शक्ति के अनुसार बप्पा की सेवा कर रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि गणेश उत्सव को लेकर मुंबई में अगल ही धूम देखने को मिलती है। कोरोना महामारी के दो साल बाद आयोजित हो रहे इस गणेशोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। वही अगर हम लाल बाग के राजा की बात करे तो उनके दर्शन के लिए आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार और नेता तक बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।
यह भी पढ़े: Accident News: विदिशा में विधायक की कार ट्रक से टकराई| वहीं इधर जबलपुर में सड़क हादसे में 4 लोग घायल
लाल बाग के राजा को चढ़ा ढाई करोड़ का चढ़ावा
donation box of Lal Bagh will suprise you: दो साल बाद आयोजित इस गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। जहा भक्त बप्पा की भक्ति में लीन है। तो वही भक्त दिल खोल कर बप्पा के लिए अपना प्यार व्यक्त कर रहे है। इसके साथ ही आज हम आपको मुंबई के लाल बाग के राजा के बारे में ऐसी खबर सुनाने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। गणेश उत्सव के 5वें दिन 12 फीट लंबे लाल बाग के राजा की जब दान पेटी खोली गई, तो उसमें ढाई करोड़ का कैश दान में मिला। इसके साथ ही 2518.78 ग्राम गोल्ड और 29164 ग्राम सिल्वर का चढ़ावा मिला। बता दें कि दो साल पहले वर्ष 2019 में लालबाग के चरणों में भक्तों ने 10 दिनों में 8 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया था।

Facebook



