Pune Bus Fire News: खुद ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारियों को जिंदा जलाया, वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Pune Bus Fire News: खुद ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारियों को जिंदा जलाया, वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Pune Bus Fire News: खुद ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारियों को जिंदा जलाया, वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Pune Bus Fire News | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: March 21, 2025 / 09:39 am IST
Published Date: March 21, 2025 9:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • पुणे में बस ड्राइवर ने सैलरी कटौती से नाराज होकर बस में आग लगा दी।
  • इस घटना में चार कर्मचारियों की मौत और छह लोग झुलस गए।
  • पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस ड्राइवर ने बस को ही आग लगा दी। इस घटना में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। जबकि 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद पुलिस नेआरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Rashifal Friday 21 March 2025: कारोबार में वृद्धि.. विदेश यात्रा का योग, इन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा सुखद 

दरअसल, पुणे के आईटी कंपनी व्योम ग्राफिक्स के कर्मचारियों को ले जा रही बस में अचानक आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त कंपनी के 12 कर्मचारी बस में सवार थे। आग लगने की घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया। इस घटना में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

 ⁠

Read More: Sheetala Ashtami 2025: शीतलाष्टमी पर इस विधि से करें माता शीतला की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा करने का तरीका 

घटना के बाद अब मामले की जांच पुलिस ने कि तो बड़ा खुलासा हुआ। इस घटना का आरोपी बस ड्राइवर ही निकला। मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि बस चालक ने खुद बस में आग लगाई थे। जिसकी वजह से कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई।

Read More: Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन आज, CM साय सहित ये मंत्री देंगे सवालों का जवाब, लगाए गए 75 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 

पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने दिवाली बोनस कटने और वेतन में कटौती से नाराज था। जिसकी वजह से वो बस को आग के हवाले किया। इस हादसे में कंपनी के चार इंजीनियर की मौत हुई थी। पुलिस ने कहा कि बस ड्राइवर ने अपनी सैलरी में हुई कटौती से नाराज होकर बस में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी जनार्दन हंबरदेकर हाल ही में अपने सैलरी पैकेज में कटौती से बेहद परेशान था।

Read More: MP Budget Session 2025: विधानसभा में आज पेश होगा सहकारी सोसाइटी संशोधन बिल 2025, 5 हजार सोसाइटी होंगी रद्द, सख्त होंगे नियम 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनार्दन का कुछ कर्मचारियों से विवाद था और वह बदला लेने की भावना से भरा हुआ था। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि जिन कर्मचारियों से जनार्दन का गुस्सा था, वे आग लगने से मारे गए लोगों में शामिल नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ली है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।