बारिश के कहर की असली तस्वीर पांच अक्टूबर तक सामने आएगी : मंत्री बावनकुले

बारिश के कहर की असली तस्वीर पांच अक्टूबर तक सामने आएगी : मंत्री बावनकुले

बारिश के कहर की असली तस्वीर पांच अक्टूबर तक सामने आएगी : मंत्री बावनकुले
Modified Date: September 29, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: September 29, 2025 2:59 pm IST

मुंबई, 29 सितंबर (पीटीआई) महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को संकेत दिया कि राज्य में अत्यधिक बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को दिवाली से पहले मुआवजा मिल सकता है।

बावनकुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बाढ़ से हुए नुकसान की वास्तविक तस्वीर पांच अक्टूबर तक सामने आएगी। हम दिवाली से पहले किसानों को वित्तीय सहायता देने की कोशिश करेंगे। किसानों को सहायता देने के लिए पर्याप्त प्रशासनिक प्रावधान हैं।’’

दिवाली का त्योहार 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज तक चलेगा।

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के मानदंडों के तहत मुआवज़ा पर्याप्त नहीं होगा, क्योंकि किसानों ने अधिक सहायता की मांग की है।

बावनकुले ने ज़ोर देकर कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि किसानों को एनडीआरएफ के तहत निर्धारित राशि से ज़्यादा मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय है कि सभी ज़िला संरक्षक मंत्रियों को जिलाधिकारियों के साथ बैठक करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजस्व अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गहन सर्वेक्षण करें। इसके लिए सचेत प्रयास होना चाहिए। अगर गलत जानकारी दर्ज की गई तो इसका किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में