सैफ पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद : महाराष्ट्र के मंत्री
सैफ पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद : महाराष्ट्र के मंत्री
पुणे, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में हुए हमले के पीछे एकमात्र मकसद चोरी था तथा उन्होंने किसी अन्य पहलू से इनकार किया।
खान (54) पर बृहस्पतिवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता पर गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा संदिग्ध हमलावर से मिलता है, जिसकी तस्वीर इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हमले में किसी आपराधिक गिरोह की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसे किसी भी पहलू से इनकार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक घटना के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद प्रतीत होता है।
कदम ने बताया, ‘मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे व्यक्ति से मिलता-जुलता है। पुलिस एक और व्यक्ति पर नजर रख रही है।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



