‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान मालेगांव में पिक्चर हॉल में पटाखे फोड़ने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान मालेगांव में पिक्चर हॉल में पटाखे फोड़ने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 10:31 PM IST

नासिक, 20 नवंबर (भाषा) हाल ही में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ के प्रदर्शन के दौरान नासिक जिले के मालेगांव शहर में एक पिक्चर हॉल में पटाखे फोड़ने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 12 नवंबर को मोहन सिनेमा में रात 9 से 12 बजे के शो के दौरान हुई जिससे दर्शकों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था।

पुलिस ने मालेगांव छावनी पुलिस थाने में महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि जावेद खान और बजरूम शेख को 17 नवंबर को और एक अन्य व्यक्ति को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को जांच के तहत 19 नवंबर को मूवी हॉल में ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव