अंबरनाथ चुनाव: मतदान समाप्त, विवाह हॉल में डेरा डाले 174 ‘बाहरी लोगों’ पर मामला दर्ज

अंबरनाथ चुनाव: मतदान समाप्त, विवाह हॉल में डेरा डाले 174 'बाहरी लोगों' पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 10:20 PM IST

ठाणे, 20 दिसंबर (भाषा) ठाणे जिले की 59 सदस्यीय अंबरनाथ नगर परिषद के लिए मतदान शनिवार शाम 5:30 बजे संपन्न हुआ और एक घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक स्थानीय विवाह हॉल में 174 ‘बाहरी’ लोग पाए गए और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त (उल्हासनगर सर्किल चार) सचिन गोरे ने बताया कि अंबरनाथ के कोहोजगांव इलाके में एक विवाह हॉल में एक बड़े समूह की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम देर रात दो बजे घटनास्थल पर पहुंची और वहां 174 ऐसे लोगों को पाया जो उस इलाके के निवासी नहीं थे।

गोरे ने बताया, ‘हमने उनके आने के उद्देश्य की गहन जांच की और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया। इसके बाद हमने अवैध सभा और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन के लिए बाहरी लोगों के समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया।’

डीसीपी ने बताया कि मामले के संबंध में औपचारिक नोटिस जारी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

भाषा

शुभम माधव

माधव