महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर में तीन पत्रकारों पर हमला

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर में तीन पत्रकारों पर हमला

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 08:20 PM IST

नासिक, 20 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मंदिर नगरी त्र्यंबकेश्वर में शनिवार को वाहन के प्रवेश शुल्क के भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद विभिन्न समाचार चैनलों के तीन पत्रकारों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक को गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना तब हुई जब पत्रकार योगेश खरे (ज़ी न्यूज़ तास), किरण ताज़ने (पुढारी न्यूज़), अभिजीत सोनवणे (साम टीवी), और कुछ अन्य लोग आगामी कुंभ मेले के संबंध में संतों की एक बैठक को ‘कवर’ करने के लिए त्र्यंबकेश्वर जा रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा,‘‘शहर में प्रवेश करते समय, त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद द्वारा नियुक्त किये गये ठेकेदार के कर्मियों ने उनके वाहन को रोका और उनसे अनिवार्य प्रवेश शुल्क देने के लिए कहा। इस पर बहस हुई, जिसके बाद लाठियों और छतरियों से हमला किया गया।’’

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

भुजबल ने एक निजी अस्पताल में एक पत्रकार से मुलाकात की।

त्र्यंबकेश्वर के एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

भाषा नोमान राजकुमार

राजकुमार