Maharashtra News / Image Source: IBC24
Maharashtra News: नासिक: महाराष्ट्र के नासिक शहर में 27 वर्षीय एक महिला ने शादी के छह महीने के भीतर ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार महिला का पति और ससुराल के अन्य लोग उसे पैसे और अन्य मुद्दों को लेकर कथित तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे। यह घटना बुधवार को शहर के पंचवटी इलाके में हुई। महिला के पति सहित पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अपने ‘सुसाइड नोट’ में पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसे कई तरह से प्रताड़ित किया।
Maharashtra News: पीड़िता नेहा की इसी साल जून में संतोष पंडित पवार से शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि शादी के तुरंत बाद उसके पति, सास और ननदों ने उससे पैसे ऐंठने के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तंग आकर महिला ने अपने पति के घर में जहर खाकर जान दे दी।
Maharashtra News: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कदम उठाने से पहले उसने एक ‘सुसाइड नोट’ लिखा, उसकी तस्वीर खींची और अपने भाई को व्हाट्सएप पर भेज दिया। ‘सुसाइड नोट’ में महिला ने दावा किया कि उसका पति, सास और ननद उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। उसने यह भी लिखा था कि उसके पति का शादी से पहले ही एक ‘अफेयर’ था। संदेश मिलते ही महिला का भाई उसके घर पहुंचा, लेकिन उसे बेहोश पड़ा पाया। उसने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Maharashtra News: नेहा की मौत के बाद उसके रिश्तेदार पंचवटी पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हुए और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेहा के पति, उसकी सास जीजाबाई पवार, ननद शीतल अशोक अहिरे, मीनाक्षी शीतल अहिरे और भारती दत्ताराम पवार को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हे भी पढ़ें:-