मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
पुणे, 17 मार्च (भाषा) मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना व्यस्त रास्ते पर तालेगांव टोल प्लाजा के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।
शिरगांव थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में सवार लोग मुंबई से पुणे जा रहे थे। कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
भाषा निहारिका पारुल
पारुल

Facebook



