नासिक में निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में तीन किशोर डूबे, बिल्डर और ठेकेदार गिरफ्तार

नासिक में निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में तीन किशोर डूबे, बिल्डर और ठेकेदार गिरफ्तार

नासिक में निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में तीन किशोर डूबे, बिल्डर और ठेकेदार गिरफ्तार
Modified Date: June 30, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: June 30, 2025 7:21 pm IST

नासिक, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन किशोरों की मौत हो गई, जिसके बाद एक बिल्डर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आडगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि साई गोरख गराड (14), साई हिलाल जाधव (14) और साई केदारनाथ उगले (13) रविवार पूर्वाह्न 11 बजे से लापता थे।

उन्होंने बताया, ‘‘गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में पुलिस की एक टीम को गड्ढे के पास से उनके कपड़े मिले, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उनके शव निकाले।’’

 ⁠

क्षेत्र के निवासियों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया तथा उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने गड्ढे को खुला छोड़ रखा था तथा वहां कोई कर्मचारी भी नहीं रखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि बिल्डर विजय शेखलिया और ठेकेदार आकाश गायकवाड को भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है।

भाषा प्रीति अमित

अमित


लेखक के बारे में