तीन महिलाओं को मारने वाली बाघिन पकड़ी गई

तीन महिलाओं को मारने वाली बाघिन पकड़ी गई

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 10:34 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 10:34 pm IST

चंद्रपुर, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में वन विभाग ने सोमवार को तीन महिलाओं को मारने वाली एक बाघिन को पकड़ लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 10 मई को ब्रम्हपुरी क्षेत्र के सिंदेवाही रेंज में बाघिन ने तीन महिलाओं को मार डाला था।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में कैमरा ट्रैप और लाइव कैमरे लगाए गए थे, जिससे बाघिन की पहचान और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

डोंगरगांव क्षेत्र में बाघिन को देखने के बाद वन विभाग के विशेषज्ञों ने उसे भाल के जरिये बेहोश कर पकड़ लिया।

वन विभाग के एक वरिष्ठ ने बताया कि बाघिन के शावकों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)