पहलगाम के बाद चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्यटन, आतिथ्य, विमानन क्षेत्र साथ आएंगे: ताज सीईओ

पहलगाम के बाद चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्यटन, आतिथ्य, विमानन क्षेत्र साथ आएंगे: ताज सीईओ

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 11:35 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 11:35 am IST

नागपुर, 12 मई (भाषा) ‘इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ​​ने रविवार को कहा कि पहलगाम हमले और उसके परिणामस्वरूप उत्पन्न सैन्य स्थिति के बाद पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्यटन, आतिथ्य-सत्कार और विमानन उद्योग मिलकर काम करेंगे।

चटवाल की कंपनी ‘ताज होटल्स’ ब्रांड का संचालन करती है।

चटवाल से नागपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर संवाददाताओं ने सवाल किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके परिणामस्वरूप भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद आतिथ्य उद्योग की चुनौतियों से निपटने की क्या योजना है। इसके जवाब में चटवाल ने कहा कि संकटों से निपटना प्रबंधन का काम है और हर संकट एक अवसर प्रस्तुत करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सामने केवल संकट ही होने चाहिए। एक बार जब सब कुछ ठीक हो जाएगा… तो हम एक क्षेत्र के रूप में – पर्यटन, आतिथ्य और विमानन – कश्मीर में व्यापार को वापस लाने के लिए कैसे एकजुट होंगे, यही महत्वपूर्ण है।’’

चटवाल ​​ने फ्रैंकफर्ट, बहरीन, मक्का, रियाद और भूटान में ताज की इकाइयां स्थापित करने की अपनी कंपनी की योजना भी साझा की।

उन्होंने कहा कि नागपुर में दो ताज होटल स्थापित किए जाएंगे और चंद्रपुर जिले के प्रसिद्ध ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में एक रिसॉर्ट भी बनाया जाएगा।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)