सरकारी अधिकारी बनकर राशन विक्रेता को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार |

सरकारी अधिकारी बनकर राशन विक्रेता को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार

सरकारी अधिकारी बनकर राशन विक्रेता को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 21, 2021/6:24 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 21 नवंबर (भाषा) सरकारी अधिकारी बनकर एक राशन दुकान विक्रेता को कथित रूप से ठगने के मामले में ठाणे के एक पुरुष और मुंबई की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नवघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी पांच नवंबर को राशन की दुकान पर पहुंचे और बही-खाते तथा हिसाब के अन्य कागजात देखने की मांग की।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘दोनों ने दुकानदार के हिसाब- किताब में गड़बड़ी बताकर उस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50,000 रुपये मांगे। दुकानदार ने उस समय दोनों को 20,000 रुपये दे दिए और शुक्रवार को उनकी शिकायत दर्ज करा दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शबाना बानो सिद्दीकी और प्रशांत विष्णु के रूप में हुई है।’’

भाषा मानसी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)