‘तुम्हे विदेश में दिलाऊंगा नौकरी’, देह व्यापार का धंधा देख हैरान रह गई महिला, बड़ी मुश्किल से लौटी भारत

sex racket in oman: उन्होंने कहा, ‘‘महिला को पता चला कि दोनों एजेंट ने उसे भेजने के लिए ओमान में अपने साथियों से तीन लाख रुपये लिये हैं। उसे वहां एजेंट को 1.65 लाख रुपये देने के बाद पिछले साल अगस्त में भारत आने दिया गया।’’

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 04:21 PM IST

Sex Racket

indian women in sex racket at oman

ठाणे (महाराष्ट्र), पांच मार्च ।  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा देने और उसे वहां देह व्यापार में धकेलने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

काशिमीरा पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संदीप कदम ने बताया कि 43-वर्षीय अविवाहित महिला ने एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर एक विज्ञापन देखा और नौकरी के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसे कई पेशकश दी और पिछले साल जुलाई में ओमान भेजने की पेशकश भी उनमें से एक थी।

read more:  Sagar news: तेज रफतार का कहर.. ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

उन्होंने कहा, ‘‘जब महिला वहां पहुंची तो उसे हवाई अड्डे से एक बंगले में ले जाया गया। उसे पता चला कि वहां देह व्यापार का एक गिरोह चल रहा है। जब उसने भागने की कोशिश की तो उसे पीटा गया। उसे ओमान भेजने वाले यहां के दो एजेंट ने उससे बात करना बंद कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला को पता चला कि दोनों एजेंट ने उसे भेजने के लिए ओमान में अपने साथियों से तीन लाख रुपये लिये हैं। उसे वहां एजेंट को 1.65 लाख रुपये देने के बाद पिछले साल अगस्त में भारत आने दिया गया।’’

read more: अडाणी समूह को अगले साल करना है दो अरब डॉलर का बॉन्ड भुगतान

कदम ने बताया कि महिला की शिकायत पर हाल में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इस गिरोह की जांच की जा रही है।