Sagar news: तेज रफतार का कहर.. ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
तेज रफतार का कहर.. ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, पांच लोग गंभीर रूप से घायल 5 people of a family injured in a fierce collision between a truck and a car
5 people of a family injured in a fierce collision between a truck and a car
Fierce collision between a truck and a car: सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा रोड पर रविवार सुबह ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में कार सवार परिवार के पांच लोगों को गंभीर चोंटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों को टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुण्डलपुर जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।
जैन परिवार अपनी आईटेन कार से कुण्डलपुर जा रहे थे तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में जा घुसा, वहीं ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार जैन परिवार के 5 पुरुष महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास में मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों एवं मौके पर पहुंची डायल 100 के पायलेट दिवाकर सेन, प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे, कमलेश देवलिया ने तत्काल ही क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
Read More: एडिशनल SP ने प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड, इस मामले में लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज
Fierce collision between a truck and a car: बताया जा रहा हा कि ड्राईवर गाड़ी में ही फंसा रहा, कुछ देर बाद जेसीबी को मौके पर बुलाकर कार की बॉडी को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायलों को डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस और प्राइवेट वाहनों से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

Facebook



