ठाणे में बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल
ठाणे में बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल
ठाणे, 11 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक बस की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष और महिला घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी
पुलिस ने बताया कि गुजरात के गांधीनगर से ठाणे के भिवंडी जा रही बस में 30 यात्री सवार थे और दुर्घटना में कोई भी बस यात्री घायल नहीं हुआ।
उसने बताया कि घोड़बंदर रोड पर नागला बंदर सिग्नल के पास सुबह करीब सात बजे बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी 28 वर्षीय महिला को सिर में चोटें आईं, जबकि 24 वर्षीय चालक भी घायल हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग मुबंई के पास कांदिवली के निवासी हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर के 40 वर्षीय बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी

Facebook



