लातूर में दो बसों की टक्कर में दो यात्रियों की मौत, 11 लोग घायल

लातूर में दो बसों की टक्कर में दो यात्रियों की मौत, 11 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 11:51 PM IST

लातूर, 29 मई (भाषा)महाराष्ट्र के लातूर जिले में बृहस्पतिवार को दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक निरीक्षक महावीर जाधव ने बताया कि यह घटना औसा तहसील के उजनी के पास सुबह पांच बजे तुलजापुर-लातूर राजमार्ग पर हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटनाग्रस्त दोनों बस ट्रैवल एजेंसियों की हैं। इस हादसे में एक बस के क्लीनर और एक यात्री की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नामदेव सूर्यवंशी (40) और नितिन देवरसे (35) के रूप में हुई है। टक्कर के कारण एक बस पलट गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 11 यात्री घायल हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि घायलों को विलासराव देशमुख राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश