महाराष्ट्र के परभणी में ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के परभणी में ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के परभणी में ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर, दो लोगों की मौत
Modified Date: March 14, 2023 / 02:30 pm IST
Published Date: March 14, 2023 2:30 pm IST

औरंगाबाद, 14 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कल्याण-निर्मल राजमार्ग पर मनवत बाइपास पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ।

अधिकारी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पाथरी से आ रहे एक ट्रक ने रामेश्वर कदम और गंगाधर राउल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि ये दोनों स्थानीय स्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल, ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा साजन राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में