Pune Road Accident News: मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की हुई मौत, 1 की हालत गंभीर
Pune Road Accident News: पुणे शहर में एक तेज रफ्तार कार के मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
Karnataka Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पुणे में मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार।
- हादसे में हुई दो लोगों की मौत।
- भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायक हुआ, जिसका इलाज जरी है।
Pune Road Accident News: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोरेगांव पार्क पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बंड गार्डन इलाके में सुबह साढ़े चार बजे के आसपास हुई।
बंड गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संगीता जाधव ने कहा, ‘‘एक कार बंड गार्डन मेट्रो स्टेशन के एक खंभे से टकरा गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना सुबह 4.49 बजे हुई। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज़ रफ़्तार से आ रही एक कार मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे।”
जांच अधिकारी ने कही बात
Pune Road Accident News: अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, हम मामले की जांच कर रहे हैं।” दुर्घटना के बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि ऋतिक भंडारी और यश भंडारी नामक दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि कुशवंत टेकवानी गंभीर रूप से घायल है।

Facebook



