Mexico Supermarket Blast: बच्चों समेत 23 की मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी भीषण आग

Mexico Supermarket Blast: मेक्सिको में शनिवार को एक ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’ में आग लगने और विस्फोट होने से बच्चों सहित 23 लोगों की मौत हो गई।

Mexico Supermarket Blast: बच्चों समेत 23 की मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी भीषण आग

Mexico Supermarket Blast/Image Credit: @CentennialMan X Handle

Modified Date: November 2, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: November 2, 2025 1:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी भीषण आग।
  • हादसे में बच्चों समेत 23 लोगों की हुहि मौत।
  • मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शुरू की जांच।

Mexico Supermarket Blast: मेक्सिको सिटी: उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में शनिवार को एक ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’ में आग लगने और विस्फोट होने से बच्चों सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोनोरा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बताया कि, आग सोनोरा राज्य की राजधानी हर्मोसिलो शहर में लगी।

23 लोगों की हुई मौत: जनरल चावेज

सोनोरा के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज ने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को हर्मोसिलो के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सालास चावेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लोगों की मौत ‘‘सांस के साथ जहरीली गैस शरीर में जाने’’ के कारण हुई।

आग लगने का कारण अज्ञात

Mexico Supermarket Blast: उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।’’ उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच करेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ‘वाल्डो’ के स्टोर में भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रही है। एक वीडियो में एक जला हुआ आदमी स्टोर के प्रवेश द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा नजर आ रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Varanasi to Bageshwar Dham Train: बागेश्वर धाम से सीधे पहुंचे बनारस, वो भी कुछ ही घंटों में, रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए शुरू की खास ट्रेन, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग

यह भी पढ़ें: Mohammed Become Mahadev: भगवान शंकर के कहने पर मोहम्मद खान बन गया ‘महादेव’, बताया कैसे हुई मुलाकात, क्या-क्या हुई बात, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें: Bilaspur picnic accident : पिकनिक स्पॉट से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए रेलवे अधिकारी और उनका साला, खोजबीन में जुटी पुलिस 

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.