चंद्रपुर, 17 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) से दो बाघिनों को सह्याद्री बाघ अभयारण्य स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
टीएटीआर के कोर जोन के उप निदेशक आनंद रेड्डी ने कहा कि सह्याद्री बाघ अभयारण्य (एसटीआर) ने एनटीसीए को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिसमें पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) और टीएटीआर से आठ बाघों की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि एनटीसीए की मंजूरी के बाद दो बाघिनों को पश्चिमी महाराष्ट्र के एसटीआर में स्थानांतरित किया जाएगा।
रेड्डी ने कहा, ‘हमें राज्य सरकार से बाघों को टीएटीआर से स्थानांतरित करने के आदेश मिले हैं।’’
उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते में बाघिनों को बेहोश कर सड़क मार्ग से एसटीआर स्थानांतरित किया जाएगा।
टीएटीआर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाघिनों को कॉलर आईडी पहनाई जाएगी और एसटीआर में उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘इन बाघिनों के बाद, दो और बाघिनों को स्थानांतरित किया जाएगा।’
भाषा तान्या माधव अविनाश
अविनाश