(Stock Market 3 December/ Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market 3 December: वैश्विक बाजारों में मजबूती नजर आने के बावजूद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार दबाव में खुलने की संभावना है। मंगलवार के कारोबार में रुपये की गिरावट और एफआईआई की लगातार बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों पर दबाव बना रहा। सेंसेक्स 503 अंक या 0.59% टूटकर 85,138 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 143 अंक या 0.55% फिसलकर 26,032 पर आ गया। विशेषज्ञों का मानना है कि ऊंचे वैल्यूएशन, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में धीमी प्रगति और रुपये की कमजोरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई है।
अधिकतर एशियाई बाजार बुधवार को हरे निशान में रहे। जापान का निक्केई 0.75% ऊपर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.82% चढ़ा। हांगकांग में कमजोर शुरुआत की आशंका जताई गई है।
अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा। डॉऊ जोन्स 0.39% और नैस्डैक 0.59% की बढ़त के साथ बंद हुए। एप्पल, एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसे प्रमुख टेक शेयरों में मजबूती रही, जबकि टेस्ला में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
गिफ्ट निफ्टी का दबाव भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी लगभग 26,209 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद की तुलना में लगभग 4 अंक नीचे है।
रूस ने संकेत दिया है कि अमेरिका के साथ युद्ध समाप्ति को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही, हालांकि अभी कई मुद्दों पर काम किए जाने की जरूरत है। इसी क्रम में राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर से भी मुलाकात की।
रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया के संभावित प्रभाव का आंकलन करते हुए कच्चे तेल की कीमतों में मामूली नरमी आई। ब्रेंट क्रूड लगभग 62.47 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार करता दिखा।
पिछली गिरावट के बाद सोने की कीमतों में थोड़ा सुधार देखा गया। हाजिर सोना 4,207.43 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि दिसंबर डिलीवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.5% बढ़कर 4,239.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।