छात्रा की ‘आत्महत्या’ के मामले में लातूर नवोदय विद्यालय की दो महिला कर्मी गिरफ्तार

छात्रा की ‘आत्महत्या’ के मामले में लातूर नवोदय विद्यालय की दो महिला कर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 10:26 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 10:26 PM IST

लातूर, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की दो महिला कर्मचारियों को 12 वर्षीय छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अदालत ने दोनों महिलाओं को नौ जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

आरोपियों में एक छात्रावास अधीक्षक और दूसरी वार्डन हैं।

पुलिस ने बताया कि छठी कक्षा की छात्रा ने चार जनवरी को स्कूल के छात्रावास में फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद यहां एमआईडीसी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को कथित तौर पर आरोपियों के हाथों मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेलना पड़ा था।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश