तारे ने मुझे शिंदे के बारे में चेतावनी दी थी, उनकी बात माननी चाहिए थी: उद्धव ठाकरे

तारे ने मुझे शिंदे के बारे में चेतावनी दी थी, उनकी बात माननी चाहिए थी: उद्धव ठाकरे

तारे ने मुझे शिंदे के बारे में चेतावनी दी थी, उनकी बात माननी चाहिए थी: उद्धव ठाकरे
Modified Date: October 11, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: October 11, 2025 11:31 pm IST

ठाणे, 11 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता अनंत तारे ने 2014 में ही उन्हें एकनाथ शिंदे के बारे में चेतावनी दी थी और उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिए था।

ठाणे के तीन बार महापौर रहे तारे पर एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने 2014 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा था, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी, जो उस समय उसकी सहयोगी थी, उसे ‘‘नष्ट’’ करने की योजना बना रही थी।

ठाकरे ने महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री शिंदे का नाम लिए बिना कहा कि तारे ने उनसे कहा था कि यह आदमी एक दिन उन्हें धोखा देगा।

 ⁠

शिंदे ने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था और जून 2022 में उनके नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को गिरा दिया था। इसके बाद शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने भाजपा से हाथ मिला लिया और वह मुख्यमंत्री बन गए।

इस बीच, ठाकरे ने यह भी कहा कि ठाणे कभी शिवसैनिकों का शहर था, लेकिन अब यह ठेकेदारों का शहर बन गया है।

ठाणे शहर शिंदे का गढ़ माना जाता है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में