महाराष्ट्र में निर्माणाधीन दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में निर्माणाधीन दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 07:06 PM IST

ठाणे, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट क्षेत्र में बुधवार को एक कंपनी की निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार ढह गई और इसकी चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह घटना रामनगर स्थित एक मंदिर के पास सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई जिसमें लगभग 95 फीट लंबी और 12 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई।

दीवार गिरने से वहां खड़े सात दोपहिया वाहन और दो ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह दीवार एक परिवहन कंपनी द्वारा बनाई जा रही थी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत संबंधित विभाग को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश

पवनेश