Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,Madhya Pradesh News / Image Source : IBC24
Madhya Pradesh News : बड़वानी : मध्य प्रदेश के पलसूद नगर से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। काकाभेरू रोड स्थित एक खेत में एक नवजात बालिका लावारिस अवस्था में मिली। नवजात के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नवजात बालिका को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल बच्ची का उपचार जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Madhya Pradesh News : मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पलसूद के काकाभेरू रोड पर बद्रीलाल वर्मा के खेत में काम कर रहे एक मजदूर की नजर खेत में पड़ी नवजात पर गई। खेत में एक नवजात बालिका लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। मजदूर ने तुरंत खेत मालिक बद्रीलाल वर्मा को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
Madhya Pradesh News : डॉक्टर श्याम प्रजापति ने बताया कि जब नवजात को अस्पताल लाया गया, तब वह अत्यधिक ठंडी हो चुकी थी। हालांकि समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत में सुधार हुआ है। नवजात बालिका का वजन लगभग 2600 ग्राम है और डॉक्टरों के अनुसार उसका जन्म दो से तीन घंटे पहले ही हुआ था। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।