केंद्रीय मंत्री आठवले ने ‘संविधान बदलने’ के राहुल के आरोप को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया |

केंद्रीय मंत्री आठवले ने ‘संविधान बदलने’ के राहुल के आरोप को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया

केंद्रीय मंत्री आठवले ने ‘संविधान बदलने’ के राहुल के आरोप को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 10:12 PM IST, Published Date : May 8, 2024/10:12 pm IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भाजपा पर देश का संविधान बदलने संबंधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दायर की है।

दलित नेता एवं भाजपा के सहयोगी आठवले ने कहा कि उन्हें (राहुल को) यह दावा करने से निषिद्ध किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने अक्सर दावा किया है कि फिर से सत्ता में आने पर भाजपा की योजना संविधान बदलने की है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार इन आरोपों का खंडन किया है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने राहुल के इन दावों के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उन्हें ऐसा कहने से निषिद्ध किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई होनी चाहिए।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)