केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शरद पवार से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शरद पवार से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 01:12 PM IST

मुंबई, 12 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से दक्षिण मुंबई स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।

बाद में पवार ने इसे ‘सद्भावनावश हुई मुलाकात’ करार दिया।

राकांपा (एसपी) प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मुंबई में यशवंतराव चव्हाण केंद्र का सद्भावना दौरा किया। इस दौरान केंद्र और राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।’’

इस मौके पर राकांपा (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र राज्य सहकारी समिति (एमएससी बैंक) के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर और पार्टी नेता युगेंद्र पवार भी मौजूद थे।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा