मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि दोनों नेता राज्य के प्रमुख नेताओं, जिला अध्यक्षों, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है।
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। कांग्रेस महा विकास अघाडी (एमवीए) का हिस्सा है और इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल है।
पार्टी नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के नतीजे हासिल करने के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि वेणुगोपाल और चेन्निथला चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने और कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को मार्गदर्शन देने के लिए मुंबई में दिन भर बैठकें करेंगे।
पार्टी के राज्य नेतृत्व के साथ दक्षिण मुंबई के गरवारे क्लब में भी एक बैठक हो रही है।
सभी जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, सांसदों, विधायकों और सहयोगी संगठनों के प्रमुखों की एक संयुक्त बैठक आज दिन में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी।
इस बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेगी और आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं संगठनात्मक मामलों की समीक्षा की जाएगी तथा रणनीति तैयार की जाएगी।
भाषा शोभना नरेश
नरेश