सड़क पर पेशाब करते दो लोगों का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

सड़क पर पेशाब करते दो लोगों का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

सड़क पर पेशाब करते दो लोगों का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
Modified Date: January 10, 2026 / 05:23 pm IST
Published Date: January 10, 2026 5:23 pm IST

ठाणे, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क पर पेशाब करते दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

काशीगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सात जनवरी को एक स्कूल के पास हुई थी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने वाले वरिष्ठ निरीक्षक राहुल पाटिल के निर्देश पर उपनिरीक्षक अभिजीत के नेतृत्व में एक टीम ने वाहन चालक वाशिम शकील शेख (36) और एक निजी फर्म में काम करने वाले दिलीप राजेंद्र सिंह (44) का पता लगाया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दोनों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अश्लीलता, जीवन के लिए घातक बीमारी का संक्रमण फैलाने की संभावना वाले कृत्य और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में