Petrol Pump Closed News Today: अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, डीलर्स एसोसिएशन ने अचानक लिया फैसला, नहीं कराया टैंक फुल तो पड़ेगा भुगतना
Petrol Pump Closed News Today: अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, डीलर्स एसोसिएशन ने अचानक लिया फैसला, नहीं कराया टैंक फुल तो पड़ेगा भुगतना
Petrol Pump Closed News Today: अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, डीलर्स एसोसिएशन ने अचानक लिया फैसला / Image: IBC24 Customized
- अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
- पेट्रोल पंप, डीलर और कर्मचारियों की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की मांग
- कर्मचारी के घायल होने या मृत्यु पर अधिकतम मुआवजे का प्रावधान
इंफाल: Petrol Pump Closed News Today: बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोप पंप पर बम हमले के दो दिन बाद ‘मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स फ्रटर्नटी’ (एमपीडीएफ) ने अपनी मांगें पूरी होने तक शनिवार से ‘‘घाटी क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों’’ में सभी पेट्रोल पंप को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की। एमपीडीएफ ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को लिखे पत्र में कहा, ‘‘राज्य के अधिकारियों ने पेट्रोल पंप/डीलर की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन हम अब भी गंभीर खतरों का सामना कर रहे हैं, जैसा कि बृहस्पतिवार रात को हुए बम विस्फोट से पता चलता है।’’
पेट्रोल पंप पर फेंका बम
Petrol Pump Closed News Today: पेट्रोल पंप पर बम विस्फोट से हुए नुकसान के लिए मुआवजे का अनुरोध करते हुए एमपीडीएफ ने कहा कि उसने सर्वसम्मति से शनिवार से घाटी क्षेत्रों और इसके आसपास के इलाकों में सभी पेट्रोल पंप को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है, जब तक कि ‘‘तत्काल ध्यान और सौहार्दपूर्ण समाधान’’ प्रदान नहीं किया जाता। बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में एक पेट्रोल पंप पर बम फेंका, जिससे विस्फोट हो गया। घटना में किसी को चोट नहीं आई।
पेट्रोल पंप को अनिश्चितकाल के लिए बंद
एमपीडीएफ ने सरकार से पेट्रोल पंप, डीलर और कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। एमपीडीएफ ने सरकार से भविष्य में बम विस्फोट, अपहरण जैसी किसी भी घटना के मामले में पूरी जवाबदेही लेने और पेट्रोल पंप के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की भरपाई करने और यदि डीलर या कर्मचारी घायल हो जाते हैं या ऐसी घटनाओं में मारे जाते हैं तो अधिकतम मुआवजा देने के लिए भी कहा।
ये भी पढ़ें
- IOA increases Annual Grant : इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए अहम फैसले, सालाना अनुदान राशि भी कर दी गई डबल
- Satna News: महज इस बात पर आग बबूला हुआ चाय बेचने वाला ! पेट्रोल डालकर बगल वाली सैलून को जलाया, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
- Mandi Shulk Fee Exemption News: किसानों और चावल निर्यातकों को बड़ा तोहफा, साय सरकार ने मंडी शुल्क में छूट इतने साल के लिए बढ़ाई, इंटरनेशनल राइस समिट में सीएम ने की घोषणा

Facebook


