Communal clash in between two groups in Aurangabad

दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, दर्जनों वाहनों में लगाई आग, जमकर की तोड़फोड़, भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात

Communal clash in aurangabad : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में बीती रात दो गुटों के बिच हिंसक झड़प हो गई।

दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, दर्जनों वाहनों में लगाई आग, जमकर की तोड़फोड़, भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात

Communal clash in aurangabad

Modified Date: March 30, 2023 / 01:50 pm IST
Published Date: March 30, 2023 1:47 pm IST

औरंगाबाद: Communal clash in aurangabad : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में बीती रात दो गुटों के बिच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और धार्मिक स्थल के बाहर दर्जनों वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं हिंसा के दौरान इलाके में जमकर तोड़फोड़ भी की गई। हिंसा की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

यह भी पढ़ें :  राजधानी में आज से शुरू होने जा रही तीनों सेनाओं की बड़ी बैठक, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री होंगे शामिल, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

इलाके में फैला तनाव

Communal clash in aurangabad : अचानक हुई इस हिंसा के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। इसे बढ़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मामला दो युवकों की लड़ाई के बाद दो संप्रदायों के बीच फैला। सीपी छत्रपति संभाजीनगर ने निखिल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सीपी ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हुई, पथराव किया गया। कुछ निजी और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स की उप कप्तानी मिलने के बाद अक्षर पटेल ने कही ये बड़ी बात, टीम को दिया ‘विजयी मंत्र’ 

धार्मिक स्थल को नहीं पहुंचाया गया कोई नुकसान

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय पार्षद मोहम्मद नसीरुद्दीन ने धार्मिक स्थल के अंदर से एक वीडियो साझा किया और कहा कि कुछ गलत खबर फैलाई गई थी कि कुछ बदमाशों ने मंदिर पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील मौके पर पहुंचे और शहर में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी अफवाह और दोनों समुदायों पर विश्वास न करने की अपील की। खबरों के मुताबिक किराडपुरा इलाके में कुछ नारे लगाने को लेकर युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना के बाद पथराव हुआ और पुलिस सहित वाहनों में आग लगा दी गई।

यह भी पढ़ें : घर के बाहर खड़े चार युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 3 घायल, ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप 

सामाजिक तत्व कर रहे शान्ति भंग करने की कोशिश

Communal clash in aurangabad : इम्तियाज ज़लील ने कहा, ‘हिंदू भाइयों के लिए रामनवमी एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस शहर के लोग सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं। एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना किराडपुरा में हुई है जहां कुछ असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ वाहनों को आग लगा दी गई पथराव किया गया। अच्छी बात यह है कि धार्मिक स्थल और पुजारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अंदर के अन्य सेवक सुरक्षित हैं।’

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ी हुई बिजली दरें, सुरक्षा निधि की राशि में भी होगी बढ़ोतरी, बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव की प्रक्रिया शुरू 

पुलिस शुरू करे कॉम्बिंग ऑपरेशन

जलील ने आगे कहा, ‘ये बदमाश नशे के आदी थे। उन्हें पता भी नहीं था कि कौन से वाहन जलाए गए हैं। मैं पुलिस से इस घटना के बहाने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू करने का अनुरोध करता हूं। साथ ही, सभी अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए, सीसीटीवी की जांच की जानी चाहिए।’ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.