रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी
रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी
ठाणे, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे में टिकट कलेक्टर (टीसी) की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले के आरोपी विशाल वसंत निवाते (37) को पहले ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
खडकपाडा पुलिस थाना के सहायक निरीक्षक (एपीआई) प्रवीण बकल ने बताया कि कल्याण निवासी पीड़ित प्रथमेश मोरे ने आरोपी को 10 जनवरी से दो फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से कुल पांच लाख रुपये दिए थे। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने दावा किया था कि वह रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी दिला सकता है।
हालांकि, जब लंबे समय तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला और आरोपी टालमटोल करने लगा, तब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
एक अधिकारी ने बताया,‘‘मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 336(3) (इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जालसाजी) और 340(2) (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के तौर पर पेश करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ एपीआई बकल ने बताया कि विशाल निवाते फिलहाल मानपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में है और पुलिस को संदेह है कि उसने इसी तरीके से दूसरों को भी ठगा होगा।
भाषा राखी धीरज
धीरज

Facebook



